Kajol 47th Birthday Husband Ajay Devgn Cute Wish Post Viral, Fans Reaction | Boldsky *Entertainment

2022-08-05 263

Ajay Devgn Wish Kajol On Her Birthday: बॉलीवुड की पॉपुलर अदाकारा काजोल (Kajol) 5 अगस्त को अपना 47वां जन्मदिन मना रही हैं. काजोल को सोशल मीडिया पर जन्मदिन की बधाई मिल रही है. फैंस समेत कई सेलेब्स काजोल को जन्मदिन की मुबारकबाद दे रहे हैं. काजोल को उनके पति अजय देवगन ने भी खास अंदाज में विश किया है. दरअसल, अजय देवगन (Ajay Devgn) ने रात ठीक 12 बजे इंस्टाग्राम पर एक खूबसूरत वीडियो शेयर किया है, जिसमें काजोल की एक से एक तस्वीरें देखने मिलीं. वीडियो की शुरुआत एक फोन कॉल से होती है. आप देख सकते हैं है कि मोबाइल पर काजोल का फोन आ रहा है और जैसे ही कॉल रिसीव करने के लिए फोन स्क्रीन स्लाइड किया जाता है तो अचानक ही काजोल की काफी सारी तस्वीरें दिखने लगती हैं. इन तस्वीरों में रेड कलर की थाई हाई स्लिट ड्रेस में काजोल गजब की ग्लैमरस लग रही हैं. अपने पोस्ट के साथ अजय ने एक प्यारा सा कैप्शन (Ajay Wish Kajol Birthday) भी दिया है. उन्होंने लिखा, 'जब वह फोन करती हैं, तो मैं उठाने से कभी नहीं चूकता हूं. जन्मदिन मुबारक हो प्यारी काजोल'. अजय देवगन के इस पोस्ट को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. फैंस कमेंट करते हुए अजय देवगन को आइडल हस्बैंड बता रहे हैं.

Ajay Devgn Wish Kajol On Her Birthday: Bollywood's popular actress Kajol is celebrating her 47th birthday on August 5. Kajol is getting birthday wishes on social media. Many celebs including fans are wishing Kajol a happy birthday. Her husband Ajay Devgan has also wished Kajol in a special way.

#AjayDevgnWishPostOnKajolBirthday